सहारनपुर: थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा कांषीराम कालोनी के पास दिल्ली रोड से 02 लुटेरे मुन्तजिर व सद्दाम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक लूट की स्विफ्ट डिजायर गाडी नं0 यूके-08यू-4279, चोरी की एक मोटरसाईकिल अपाची नं0 यूपी-11एडी-5673 व लूटे के 30 हजार रूपये एवं 01 अद्द तमंचा 315 बोर 02 जीवित कारतूस बरामद हुए । अभियुक्तों ने पूछताछ पर दिनांक 28.12.2015 को थाना रूडकी जनपद हरिद्वार क्षेत्र से एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री मालिक से लिफ्ट लेने के बहाने स्वीफ्ट डिजायर गाडी लूटी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 379/15 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त मुन्तजिर ने बरामद मोटरसाईकिल अपाची के विषय में बताया कि 7-8 माह पूर्व कस्बा रूडकी जनपद हरिद्वार से चोरी करना बताया। अभियुक्त मुन्तजिर ने बताया कि अपने एक अन्य साथी की मदद से दिनांक 05.02.2016 को देहारदून रोड पर उत्सव पेलैस से शादी समारोह में दूल्हे के पिता से एक बैग छीन कर ले गये थे, जिसमें 94 हजार रूपये, एक चष्मा व चाबी का गुच्छा मिला था। इस घटना में अभियुक्तों द्वारा बरामद स्विफ्ट गाडी का प्रयोग किया गया था। बरामद 30 हजार रूपये इसी घटना की लूटी गयी धनराषि है। इस सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मु0अ0सं0 22/16 धारा 356 भादवि पंजीकृत है। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है जो लूट, चोरी व छिनैती की घटनाओं को अन्जाम देते है। अभियुक्त मुन्तजिर वर्ष 2007 में वाहन चोरी की घटना में थाना नागल जनपद सहारनपुर के अभियोग में जेल जा चुका है।
इस संबंध में थाना सदरबाजार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मुन्तजिर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम ताहरपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।
2. सद्दाम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम ताषीपुर थाना नागल सहारनपुर।
बरामदगी
1-लूट की स्विफ्ट डिजायर गाडी,
2-चोरी की अपाची मोटरसाईकिल,
3-लूट के 30 हजार रूपये,
4-01 तमंचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस