वाराणसी: उत्तर प्रदेश एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की दो बेटियों मुस्कान पटेल और खुशी पटेल ने मेहनत के दम पर पुणे में होने वाले अंडर 15 नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में जगह बना ली है. 17 और 18 अप्रैल को काशी की दोनों बेटियां जलपरी बनकर रेस लगाएंगी. मुस्कान के पिता सुजीत पटेल और बड़े भाई अजीत पटेल की बेटी खुशी दोनों ने इससे पहले स्टेट और स्कूल चैंपियनशिप में कई गोल्ड और ब्राउंज मेडल जीते हैं. अजीत पटेल ने बताया कि गरीबी के बावजूद दोनों बेटियों को अच्छे कोच से ट्रेनिंग भी दिलाई जा रही है, ताकि एक दिन देश का नाम वो रोशन करें.
खुशी के पिता अजीत ने बताया कि वो मामूली से सेल्समैन है. उन्होंने बताया कि साल 2011 को वो दोनों को दरभंगा घाट पर प्रैक्टिस को लेकर गए थे, तब से दोनों ने तैराकी को अपना कैरियर चुन लिया. पढ़ाई के साथ दोनों शाम को दो घंटे जमकर अभ्यास करती हैं. साथ ही यह भी बताया कि पुणे राष्ट्रीय गेम में भेजने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ ने ही इंतजाम किया है.
मुस्कान के पिता सुजीत पटेल बताते हैं कि जीवन संघर्षों से भरा है. हिम्मत नहीं हारना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में दोनों बेटिया देश की जलपरी बने यही सपना है. मुस्कान ने बताया कि कॉस्ट्यूम भी काफी महंगी आती है. उसने बताया कि पिता और परिवार ने हम दोनों बहनों पर भरोसा किया है. मुस्कान ने बताया की छोटी बहन खुशी के साथ मिलकर काशी में नया इतिहास रचना चाहती है.