श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रमुख सम्पादक सुजात बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर नावीद जाट सहित दो आतंकवादी मारे। इस दौरान तीन जवान घायल हुए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी), सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बडग़ाम के छत्तरगाम में संयुक्त अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में एक की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर नावीद जाट उर्फ हजल्लाह के तौर पर हुई है।
जाट श्रीनगर के गत 14 जून को प्रेस इन्क्लेव क्षेत्र में ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रमुुख सम्पादक बुखारी तथा उनके दो अंगरक्षकों की हत्या की वारदात में शामिल था। जाट पाकिस्तान के मुल्तान का निवासी है और दो सालों से श्रीनगर के केंद्रीय कारागार में बंद जाट इस साल के शुरू में श्रीनगर के एस एम एच एस अस्पताल से भाग निकलने में कामयााब हो गया था। जाट को वर्ष 2०14 में दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था।