अमरोहा: दिनांक 17.01.2017 को सायं थाना मुनव्वरपुर पुलिस चैकी द्वारा चेकिंग के दौरान अमरोहा की ओर से मोटर साईकिल पर आ रहे दो अभियुक्तों अनिल कुमार व बिट्टू उर्फ केशव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 12 माटर साइकिलें बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। इनके विरुद्ध जनपद मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, गौतमबुद्धनगर, नई दिल्ली के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या, मोटर साईकिल चोरी, अपहरण, हत्या आदि के एक एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त बिट्टू वर्तमान में थाना काँठ जनपद मुरादाबाद से जिला बदर अपराधी है। बरामद मोटर साईकिलें जनपद अमरोहा के अलावा आस पास के विभिन्न जनपदों व एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गयी हैं।
पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनिल कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम बुडेरना थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा।
2. बिट्टू उर्फ केशव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ढेहरी जुम्मन थाना काँठ जनपद मुरादाबाद।
बरामदगी
1-12 मोटर साइकिलें