मेरठ: थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भूसामंडी चैराहे से दो शातिर वाहन चोर 1- शैलेंद्र उर्फ शीलू, 2- संदीप को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे/निशादेही पर लाॅक तोडने के औजार एवं 13 मोटरसाइकिलें बरामद हुई। इस संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 472/16 धारा 379/411 भा0द0वि0 बनाम शैलेन्द्र आदि पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
पुछतांछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वे भीडभाड वाले स्थान बैंक, बाजार, होटल, मन्दिर, ढाबा, अस्पताल आदि से मौका पाते ही मोटरसाइकिल का लाॅक तोडकर चोरी करते हैं इन मोटरसाइकिलों को 3500-4000 रूपये में मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर एवं आसपास के जनपदों में बेंच देते हैं। अभियुक्त शैलेंद्र उर्फ शीलू के बिरूद्ध जनपद जेपी नगर के थाना हसनपुर में चोरी/लूट, बरामदगी के दो एवं जनपद मेरठ के सदर बाजार थाना में चोरी/बरामदगी के तीन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- शैलेन्द्र उर्फ शीलू निवासी ग्राम पसौली थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर।
2- संदीप निवासी ग्राम देहरा थाना स्याना जिला बुलन्दशहर।
बरामदगीः-
1- वाहनों के लाॅक तोडने वाले औजार।
2- चोरी की 13 मोटरसाइकिलें।