बांग्लादेश में जारी एशिया कप अंडर-19 में मंगलवार को भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की हैं। इसके साथ ही भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम ने ग्रुप A के अपने आखिरी मैच में 45.3 ओवर में 221 रन बनाये और अफगानिस्तान को 45.4 ओवर में 170 रन पर निपटा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने इस हार के बावजूद ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुये सेमीफाइनल में जगह बना ली। ग्रुप-B से श्रीलंका और बंगलादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Summary of the match between India and Afghanistan. #AFGvIND #YouthAsiaCup pic.twitter.com/cKOPt2Gek3
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 2, 2018
भारतीय ओपनर यशस्वी और आयुष की शानदार बल्लेबाजी
भारत ने (U-19 Asia Cup) मुकाबले में काफी खराब शुरूआत की और मात्र 14 रन तक अनुज रावत (0), कप्तान पवन शाह (12) और नेहल वढेरा (0) जैसे विकेट गंवा दिये। भारत की पारी को संभालने का काम ओपनर यशस्वी जायसवाल ने किया। जायसवाल ने 93 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 92 रन की आक्रामक पारी खेली। जायसवाल ने प्रभसिमरन सिंह (17) के साथ चौथे विकेट के लिये 62 रन और आयुष बदौनी (65) के साथ पांचवें विकेट के लिये 80 रन जोड़े। बदौनी ने 66 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट 156 और बदौनी का विकेट 202 के स्कोर पर गिरा। .
भारतीय टीम की पारी 221 रन पर सिमटी-
भारत ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रन पर गंवाये और उसकी पारी 221 रन पर सिमट गयी। अजमतुल्लाह ने 46 रन पर 3 विकेट, कैस अहमद ने 33 रन पर 3 विकेट और आबिद मोहम्मदी ने 28 रन पर 2 विकेट लिये। .लक्ष्य का पीछा करते हुये अफगानिस्तान ने 56 रन की अच्छी शुरूआत की . लेकिन ओपनिंग साझेदारी के टूटते ही, भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया और अफगानिस्तान के 6 विकेट 105 रन पर झटक लिये। ओपनर रियाज हुसैन ने 47 और रहमनुल्लाह ने 37 रन बनाये। निचले क्रम में बशीर खान ने 29 और कैस अहमद ने 12 रन बनाये। अफगानिस्तान की पारी 170 रन पर सिमट गयी। .
लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 7.4 ओवर में 37 रन पर 4 विकेट लिये। हर्ष त्यागी ने 40 रन पर 3 विकेट, समीर चौधरी ने 12 रन पर दो विकेट और बदौनी ने 28 रन पर एक विकेट लिया। भारत ने अपने ग्रुप में सभी 3 मैच जीते जबकि अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते। ग्रुप-B से श्रीलंका और बंगलादेश की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर रहकर बाहर हो गयी हैं। दिन के अन्य मुकाबलों में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से, बंगलादेश ने हांगकांग को 5 विकेट से और नेपाल ने यूएई को 3 विकेट से हराया। .
U-19 Asia Cup में भारत का शानदार प्रर्दशन .
- भारत ने अपने पहले मैच में नेपाल को 171 रन के बड़े अंतर से पीटा था।
- भारत ने अपने दूसरे मैच में यूएई को 227 रन से हराया था।
- अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 51 रन से हराया हैं।