मीरपुर: टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में फिसड्डी साबित हुई और
पूरी टीम वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के आगे 145 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिस पर पूरी टीम 45.1 ओवरों में मात्र 145 रनों पर ही धराशायी हो गई।
भारत की तरफ से सरफराज खान (51) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के आक्रमण का सामना नहीं कर सका। वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसफ और रेयान जॉन ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन तीन विकेट झटके, जबकि कीमो पॉल को दो विकेट हासिल हुआ।
वेस्टइंडीज के आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाज लचर साबित हुए और टीम के आठ खिलाड़ी तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शीर्ष स्कोरर सरफराज खान ही विकेट पर टिक कर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का मजबूती से सामना कर सके। उन्होंने 51 रनों की अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 89 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने पांच चौका और एक छक्का लगाया।
1 comment