एंटिगा: यश धुल (Yash Dhull) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. टीम ने फाइनल में (Under-19 World Cup) इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. टीम इंडिया (Team India) ने रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब पर कब्जा किया. इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सिर्फ 189 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज राज बावा ने 5 विकेट झटके. रवि कुमार ने भी 4 विकेट लिए. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 47.4 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने लगातार 2 छक्के लगाकर जीत दिलाई. इंग्लैंड का 24 साल बाद खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. यश धुल ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ी दिल्ली के हैं और बतौर कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता.