लखनऊ: क्राइम ब्रांच मेरठ एवं थाना खरखौदा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद के डी-50 गैंग (ऊधम सिंह गैंग) से सम्बन्धित 03 ष्शूटरों सहित 05 शातिर अभियुक्तों-सोनू, सुनील कुमार उर्फ भगत, कपिल, इसराइल व फकरू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 पिस्टल 32 बोर, 06 तमंचे 315 बोर, 05 तमंचा 12 बोर तथा तमंचा बनाने की फैक्ट्री, उपकरण व 01 आल्टो कार नं0 एचआर-51 एक्स 9831 बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सोनू, सुनील कुमार उर्फ भगत व कपिल उधम सिहं गिरोह के शूटर व सहयोगी है। अभियुक्त इसराइल, उधम सिहं गिरोह व मुकीम काला गिरोह के लिये असलहे सप्लाई करता है। अभियुक्त फकरू अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का सरगना है, जो अवैध आग्नेयास्त्र बनाकर उधम सिंह गैंग व मुकीम काला गैंग को 315 बोर के 01 तमंचे को 05 से 06 हजार रूपये इसके अलावा 12 बोर के तमंचे को करीब 3,000 रूपये में बेचता हैं। इस संबंध में थाना खरखौंदा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 12000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू पुत्र बुद्धप्रकाष निवासी ग्राम पावटी थाना जानी जिला मेरठ।
2-सुनील कुमार उर्फ भगत पुत्र कालू राम निवासी ग्राम करनावल थाना सरूरपुर जिला मेरठ।
3-कपिल पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम करनावल थाना सरूरपुर जिला मेरठ।
4-इसराईल पुत्र इस्माईल निवासी ग्राम पांची थाना चाॅदीनगर जिला बागपत हाल निवासी ग्राम खडौली थाना ककरखेडा, मेरठ।
5- फकरू पुत्र मुंषी निवासी हुमायूॅनगर जिला मेरठ
बरामदगी
1-02 पिस्टल 32 बोर
2-06 तमंचे 315 बोर
3-05 तमंचा 12 बोर
4-तमंचा बनाने की फैक्ट्री व उपकरण
5- 01 आल्टो कार नं0 एचआर-51 एक्स 9831
पी0आर0ओ0
7 comments