यूजीसी ने नेट परीक्षा क्वालिफाई क्राइटिरिया के नियमों में बदलाव कर दिया है। पहले यूजीसी नेट परीक्षा क्वालिफाई क्राइटिरिया पंद्रह फीसदी होता था, जिसे अब घटाकर छह फीसदी कर दिया है। यह नियम इसी साल पांच नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए लागू होगा।
यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार शाम को यूजीसी नेट परीक्षा के नियमों में बदलाव का पत्र भेजा है। यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 में अब छात्रों को नए नियम के तहत नंबर लेने पड़ेंगे।
पहले तीनों परीक्षा में छात्रों को मिलने वाले कुल अंकों में से टॉप 15 फीसदी वालों को ही यूजीसी नेट परीक्षा क्वालिफाई माना जाता था। हालांकि अब यह आंकड़ा छह फीसदी का होगा। बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा अब 19 नवंबर की बजाय पांच नवंबर को आयोजित होगी।
यूजीसी नेट परीक्षा की आवदेन विंडो एक अगस्त से खुलेगी। जबकि 24 जुलाई को इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी। उम्मीदवार एक अगस्त से 30 अगस्त तक आवेदन कर सकता है। जबकि 31 अगस्त को आवेदन करने पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा।