देहरादून: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। देशभर में यूजीसी नेट का आयोजन 18 से 22 दिसंबर के बीच किया जाएगा। पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन होगी।
एनटीए ने एक से 30 सितंबर तक यूजीसी नेट के लिए आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसमें त्रुटि सुधार का मौका दिया गया था। सोमवार को एनटीए ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए।
वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन फीड करना होगा। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपनी आईडी जरूर लेकर जाएं। एनटीए की ओर से देशभर में दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा 18 से 22 दिसंबर के बीच होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। दूसरी पाली, दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड : www.ntanet.nic.in