हल्द्वानी/देहरादून: प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखण्ड के तत्वाधान मे आयोजित हिमालयी संरक्षण अभियान के अवसर पर आयोजित जन जागरूकता वाहन रैली को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रो ंके लिए रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश एवं श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने उपस्थित जन समुदाय एवं व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योग व व्यापार बढाने के लिए प्रयासरत है। उद्योगो के विकास के लिए ढांचा गत विकास जरूरी है। सडके व अन्य संसाधन अब प्रदेश सरकार को ही जुटाने है। ऐसे में प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियो व अन्य पूजीपतियों के सहयोग की सरकार को जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब सडके दुरूस्त होगी, विद्युत व्यवस्था पर्याप्त होगी तो ऐसे में और उद्योगो का इजाफा होगा और व्यापार भी बढेगा। उन्होने कहा कि मलेरिया उन्मूलन, रमसा के लगभग तीन हजार पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए सरकार को 1200 करोड रूपये की व्यवस्था प्रतिवर्ष अलग से करने होगी जो कि हमारे लिए बहुत बडी चुनौती है। फिर भी हमारी कोशिश है कि हम प्रदेश में उपलब्ध संसाधनो के जरिये इन कर्मचारियो की सेवाये बहाल रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के हितों की रक्षा करना सरकार का दायित्व है।
उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश की गंगा, यहा के वन, यहा का हिमालय पूरे देश के हितों की रक्षा करते है। पर्वत हिमालय की श्रंखलायें देश की रक्षा के लिए अटल खडी है। उन्होने व्यापार मंडल के हिमालयी संरक्षण अभियान रैली आयोजन करने के लिए आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुये कहा कि निश्चय ही इस रैली के माध्यम से जनसाधारण में पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुभ संदेश जायेगा, साथ ही हिमालयी क्षेत्र जल संरक्षण तथा हिमालयी नदियों व ग्लेशियरों को प्रदूषण मुक्त करने मे मदद मिलेगी। साथ ही प्रदेश के पर्यटन एवं तीर्थाटन मे भी सहयोग प्राप्त होगा। उन्होने इस बात पर जोर देते हुये कहा कि नदियो की पवित्रता एवं स्वच्छता को बनाये रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर उत्तराखण्ड राज्य को पर्यावरण एवं पर्यटक मानचित्र में लाने के लिए हम सभी को और अधिक सार्थक प्रयास करने होगे।
इस अवसर पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार मडल के अनिल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री रावत को तेरह सूत्रीय मंाग पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद विधायक ललित फर्सवान, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयाग दत्त भट्ट, सदस्य मलिन बस्ती सुधार समिति खजान पाण्डे, अध्यक्ष मण्डी सुमित हृदयेश जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी बी सैथिल अबुदई, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल आदि उपस्थित थे।
5 comments