देहरादून: युवा उसी प्रोफेशन को अपनाये, जिसमें उनके कदम आत्मविश्वास के साथ बढे़। युवा जीवन में लक्ष्य लेकर आगे बढ़े। आज समय बदल रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में प्रत्येक क्षेत्र में एक दूसरे से आगे बढ़ने की चुनौती है। राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए शिक्षण संस्थान आगे आये। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून स्थित डी.आई.टी.विश्वविद्यालय के यूथोपीया-2015 कार्यक्रम के अवसर पर कही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज समय बदल रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के कारण हम सभी के सामने एक-दूसरे से बेहतर होने की चुनौती है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में उसी प्रोफेशन को अपनाये, जिसमंे आत्म विश्वास समझे। हम कोई भी काम करे, यदि उसमें कुछ एस्ट्रा करे, तो वह हमें औरो से अलग पहचान दिलाता है। युवा आज के युग में बेहतर प्रदर्शन करें, बेहतर शिक्षा प्राप्त कर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढे। इससे जीवन में सफलता मिलेगी, जो अपने साथ-साथ अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेगा। आज प्रतियोगितात्मक उत्कृष्ठता का समय है। इसलिए हम सभी को और बेहतर प्रयास करने होंगे। आज हमारे देश में शैक्षणिक वातावरण तैयार हो रहा है, जिसमें हमारे राज्य को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। राज्य सरकार ने प्रदेश में ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास किया है, ताकि शिक्षा के हर क्षेत्र में निवेश करने का अवसर मिले। राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह से मदद करेगी। राज्य सरकार निजी क्षेत्र के साथ एक पार्टनरशिप के रूप में कार्य करना चाहती है। इसके लिए रोडमैप तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थाओं से अपेक्षा की कि आज के इस बदलते समय में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। शिक्षको व शिक्षा संस्थानों को शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति भी ध्यान देना होगा ताकि हम बेहतर युवा दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध कराने में भी अग्रणी बन सकें।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, डी.आई.टी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.के.रैना, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, प्रो. आर.सी.गोयल आदि उपस्थित थे।
4 comments