देहरादून 24 फरवरी, 2015, प्रदेश के खेल, वन एवं जीव, विधि एवं न्याय मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने आज देहरादून के ग्राम चन्द्रमणी खालसा में अवस्थापना निधि वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत 30 लाख 72 हजार 813 रू0 की लागत से निर्मित होने वाले छोटे पुल का भूमि पूजन किया पुल का निर्माण इण्डस्ट्रीयल एरिया में टाइटन रोड में होगा।
उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्त पुल के निर्माण से स्थानीय लोगों को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस पुल के निर्माण होने से जनता को राहत मिलेगी। इस पुल के निर्माण से ग्राम सभा मौहब्बेवाल, ग्राम सभा चन्द्रमणी खालसा, ग्राम सभा पित्थूवाला व विधान सभा क्षेत्र सहसपुर के अन्तर्गत पड़ने वाली ग्राम सभा धारावाली एवं क्षेत्र की जनता को लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कार्य दायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि पूजन के पश्चात इस पुल का कार्य प्रारम्भ आज से किया जाय। तथा पुल निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसके लिए उनके द्वारा समय-समय पर निरिक्षण भी किया जायेगा।
उन्होंने आज इसके साथ ही साथ मंत्री जी द्वारा टर्नर रोड क्लेमन्टाउन देहरादून में पेयजल निगम द्वारा बनायी जा रही नालियों का भी निरिक्षण किया तथा स्थानीय लोगों की जल निकासी की समस्याओं को भी गम्भीरता से सुना तथा उन समस्याओं का शीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिया। उनके साथ इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।
4 comments