यूरो कप 2020 के क्वालिफायर मुकाबले में सोमवार को यूक्रेन ने पुर्तगाल को2-1 से हरा दिया. मैच में पुर्तगाल के लिए एकमात्र गोल स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 72वें मिनट में पेनल्टी से किया. यह उनके करियर का 700वां गोल रहा. इसी के साथ वे सबसे ज्यादा गोल के मुद्दे में संसार के छठे खिलाड़ी बन गए. चेक रिपब्लिक के पूर्व फुटबॉलर जोसेफ बाइकन 805 गोल के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं.
34 वर्ष के रोनाल्डो ने यह उपलब्धि 973वें मैच में हासिल की. उनके से पहले फुटबॉल इतिहास में जोसेफ बाइकन, ब्राजील के रोमारियो, पेले व जर्मनी के गर्ड म्यूलर 700 से ज्यादा गोल कर चुके हैं.
रोनाल्डो ने करियर में दाएं पैर से 63% गोल किए
पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 444 (63%) गोल दाएं पैर से किए हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने 126 गोल बाएं पैर से, दो गोल उन्होंने सीने के दाहिने हिस्से से व 128 गोल सिर से किए हैं.
सबसे ज्यादा 450 गोल रियल मैड्रिड के लिए किए
रोनाल्डो ने अपने करियर में पुर्तगाल के लिए 95 गोल किए. उन्होंने 605 गोल विभिन्न क्लब के लिए दागे, जिसमें रियल मैड्रिड के लिए सबसे ज्यादा 450, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 118, जुवेंट्स के लिए 32 व स्पोर्टिंग क्लब पुर्तगाल के लिए 5 गोल किए हैं.