बेंगलूरू: तेज गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले 22वें भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की।
30 वर्षीय यादव ने इस मैच से पहले तक 36 टेस्टों में 99 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में रहमत शाह को पगबाधा करने के साथ अपना 100वां विकेट हासिल कर लिया। यादव के यह विकेट गिरते ही उनके सभी साथी खिलाड़ियों ने उनकी पीठ थपथपाते हुये उन्हें बधाई दी।
यादव ने पहली पारी में 18 रन पर एक विकेट लिया। महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे यादव ने अपना पहला टेस्ट नवंबर 2011 में दिल्ली में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93 रन पर पांच विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रन पर सात विकेट रहा।