बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ व समृद्ध सुकन्या, समृद्ध समाज के तहत माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से सुकन्या समृद्धि योजना प्रमुख है जिसमें देश की बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी के लिये बचत करने के लिहाज से 0-10 वर्ष तक की बालिकाओं का न्यूनतम धनराशि रु0 250/- से सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है। उपरोक्त खाते में 14 वर्ष तक प्रत्येक वर्ष न्यूनतम धनराशि रु0 250/- व अधिकतम धनराशि रु0 1,50,000/- जमा कर सकते हैं। प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिये ब्याज का निर्धारण भारत सरकार द्वारा किया जाता है व वर्तमान में भारत सरकार द्वारा ब्याज दर 7.6% निर्धारित किया गया है।
उक्त योजना को सफल बनाने हेतु एवं देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिये लखनऊ जीपीओ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोई भी ग्राहक सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने हेतु किसी भी सहयोग के लिये हमारे कार्यालय के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर श्री बृजेश कुमार शर्मा (मो0 8840187767), डिप्टी पोस्टमास्टर (बचत बैंक) श्री विनय श्रीवास्तव (मो0 9450448060) एवं जनसंपर्क निरीक्षक (डाक) श्री सुनील कुमार (मो0 8840168256) से संपर्क कर सकते हैं जो ग्राहकों को विस्तृत जानकारी देंगे एवं खाता खुलवाने में हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।