Online Latest News Hindi News , Bollywood News

G-20 अंतर्गतAIF, एम्.पी. फार्मगेट एप एवं उद्यमी महिलायों का कृषि क्षेत्र में सहभागिता सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन

कृषि संबंधितदेश-विदेश

G-20 में भारत की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में ‘One Earth, One Family, One Future’ थीम के माध्यम से वैश्विक एकता के भाव को प्रोत्साहित करने तथा महिलाओं की भागीदारी को कृषि के क्षेत्र में बढाने के उद्देश्य से एम.पी. फार्म गेट एप तथा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) अंतर्गत दिनांक 02 फरवरी 2023 को नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी, भोपाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) एवं एम.पी. फार्म गेट पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है।

              श्रीमती जी.व्ही. रश्मि, प्रबंध संचालक, मंडी बोर्ड द्वारा अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) से सम्बंधित जानकारी दी साथ ही मंडी बोर्ड द्वारा प्रवर्त एम्.पी. फार्म गेट एप की विशेषताओं पर प्रकाश डाला । मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी द्वारा अपने वीडियो संदेश में कार्यशाला में शामिल हो रहे समस्त प्रतिभागियों को एआईएफ योजना तथा एमपी फार्म गेट ऐप के व्यापक रूप से उपयोग करने की बात कहते हुए अपनी शुभकामनाएं दी गई।

              भारत सरकार के संयुक्त सचिव (कृषि विस्तार एवं कृषि अवसंरचना कोष) श्री सेमुअल पी कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि AIF योजना का मध्य प्रदेश में व्यापक रूप से प्रसार हुआ है । जिसमे महिला उद्यमियों द्वारा उक्त योजना का व्यापक रूप से लाभ लेते हुए वर्तमान तक लगभग 2753 प्रोजेक्ट महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित किये गए है। उक्त योजना के प्रसार में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में प्रथम स्थान पर है। आपके द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।कार्यशाला में भाग लेते हुए मध्य प्रदेश शासन कृषि विभाग के अपर मुख्या सचिव श्री अशोक वर्णवाल द्वारा एम.पी.फार्म गेट एप की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कृषकों को उक्त एप पर उपज बेचने पर उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है की जानकारी दी गयी ।

आयोजित कार्यशाला में लगभग 200प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) योजना के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा जिसमें कृषि विभाग, नाबार्ड ,उद्यानिकी ,एपीडा ,बैंक एवं अन्य संस्थाओं से आये हुए विशेषज्ञों द्वारा विषय वास्तु पर जानकारी दी गयी। कार्यशाला में प्रश्न उत्तर सत्र में संयुक्त सचिव महोदय द्वारा सहभागिता कर रहे प्रतिभागियों के प्रश्नों का सारगर्भित उत्तर देकर शंकाओं का समाधान किया गया तथा एम.पी. फार्म गेट एप के बारे में भी  महिला कृषकों, कृषि उद्यमियों, व्यापारियो आदि को जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला के अंत में मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अपर संचालक श्री डी.के. नागेन्द्र द्वारा आभार क्यक्त किया गया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More