लखनऊ: मनरेगा योजना के तहत 20 करोड़ मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष 21 करोड़ 29 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया, जो कि लक्ष्य का 106 प्रतिशत है। राज्य सरकार के प्रयासों से कुछ जनपदों में इस योजना के तहत सराहनीय कार्य कराये गये है और जिन जनपदों की प्रगति धीमी रही है उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये है। मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,21,252 परिसम्पत्तियां सृजित हुई, जिसमें 68,367 की जियो टैगिंग सम्पन्न करायी गयी है।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा में 90 प्रतिशत से अधिक श्रमिकों की आधार सीडिंग की गयी है, जिससे श्रमिकों को समय से भुगतान किया जा सके। इसके अलावा 19 जनपदों के 51,687 मुसहर परिवारों के लिए 40,928 जाॅब कार्ड जारी किये गये हैं और 18,89,150 मानव दिवस का सृजन किया गया है और 10,238 आवास आवंटित किये गये हैं।
इसी प्रकार जनपद बलरामपुर, खीरी, गोरखपुर, महराजगंज तथा गोण्डा में चयनित 34 वनटांगिया राजस्व ग्रामों में 7,409 जाॅब कार्ड उपलब्ध कराकर 3,36,236 मानव दिवस सृजित किया गया। इसके अतिरिक्त 4,035 आवास आवंटित किये गये हैं और 12 तालाबों का सौन्दर्यीकरण कराया गया। मनरेगा के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय में लक्ष्य को प्राप्त करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं।