लखनऊ: प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु संचालित दिव्यांगजन कुष्ठावस्था पेंशन योजना के तहत 11,8,84 कुष्ठावस्था दिव्यांग पेंशनर्स के खाते में प्रथम त्रैमास की धनराशि स्थानान्तरित कर दी गई है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान सरकार के कार्यकाल के प्रारम्भिक वित्तीय वर्ष की समाप्ति में इस योजना के तहत कुष्ठावस्था दिव्यांग पेशंनर्स की संख्या 4,765 थी। इस प्रकार वर्तमान सरकार द्वारा 7,119 और कुष्ठावस्था दिव्यांगजनों को चिन्हित कर लाभान्वित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन हेतु संचालित दिव्यांग भरण-पोशण अनुदान योजना के अन्तर्गत कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांग हुए दिव्यांगजन हेतु कुष्ठावस्था पेंशन योजना संचालित है। इस योजना के तहत पात्र दिव्यांगजन को प्रति लाभार्थी की दर से 2500 रूपये प्रतिमाह अनुदान दिया जाता है।