लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, विद्युतीकरण, स्वच्छता एवं पेयजल आपूर्ति हेतु अनेक जन कल्याणकारी योनजाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अरूण सिंघल ने बताया कि प्रदेश के अनेक ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत गावों में स्वच्छ पेयजल पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य योजना में वर्ष 2014-15 में 400 पाइप लगाने और 82,100 हैण्डपम्पों को रीबोर करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत अब तक कुल 9093 नये हैण्डपम्प तथा 81,764 हैण्डपम्पों की रीबोरिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। श्री सिंघल ने बताया कि 1251 निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं से 441 पाइप पेयजल योजनाओं को पूरा करके ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ की जा चुकी है।