देहरादून: टीकाकरण से वंचित रह गये नवजाज शिशुओं को मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह की 7 तारीख से 14 तारीख तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, यह अभियान अक्टूबर से जनवरी माह तक जायेगा। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि टीकाकरण से वंचित बच्चों का निर्धारित तिथियों में टीकाकरण किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिशन इन्द्रधनुष के उद्देश्यों पर आधारित माइक्रो प्लान तैयार करें जिसके तहत जिला और विकासखण्ड स्तर पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाये तथा इस कार्यक्रम में ए.एन.एम की तैनाती इस प्रकार से सुनिश्चत करें कि प्रत्येक सी.एच.सी/पी.एच.सी/स्वास्थ्य उप केन्द्र पर आवश्यकतानुसार ए.एन.एम उपलब्ध रहे। उन्होने जिला बालविकास अधिकारी को निर्देश दियें है इस कार्यक्रम में आाा/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी शामिल किया जाय तथा उनके द्वारा अपने-2 क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का सर्वेक्षण किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि आशा कार्यकत्रियों के पास ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का न0 अवश्य हो तथा लगने वाले कैम्प के सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र के टीकाकरण से वंचित बच्चों का कैम्प में लाकर टीकाकरण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह इन्द्रधनुष का कार्यक्रम इस माह के 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा, तथा 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक, 7 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक तथा 7 जनवरी से 14 जनवरी 2015 तक विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया जायेगा। जिसमें 7 तरह के टीके नवजाज बच्चों को लगाये जायेगें। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रूटीन इम्युनाइजेशन हेतु नोडल शिक्षकों का चयन करना तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उन्हे मिशन इन्द्रधनुष हेतु जागरूक करना, लाभार्थियों की सूची तैयार करने में ग्राम्य स्तर पर आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य कर्मचारियों को अध्यापकों द्वारा सहयोग प्रदान करना, स्कूली बच्चों के माध्यम से मिशन इन्द्रधनुष के बारे में जन सामान्य को जानकारी देना, लाभार्थियों को एकत्र करने में रूटीन इम्युनाईजेशन सत्र के दिन शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। उन्होने पंचायतीराज विभाग को सत्र के उद्घाटन के दिन आयोजित कार्यक्रम द्वारा मिशन इन्द्रधनुष को प्रचार करना, मिशन इन्द्रधनुष के विषय में जनसामान्य के बीच जागरूकता फैलाना तथा इसका प्रचार-प्रसार किया जाये, सत्र स्थलों पर लाभार्थियों को एकत्र करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना, उन्होने निर्देश दिये कि सत्र से एक दिन पहले गाॅव मे रैली निकलवाई जाये, तथा समस्त ग्राम प्रधानों को इसकी जानकारी दी जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि इस अभियान के सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों तहसीलदारों एवं लेखपालों तथा ग्राम विकास अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये कि वह अपने-2 क्षेत्रों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।