देहरादून: वीरचन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं समिति के सदस्यों द्वारा इसमें आवेदन करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि वाहन मद में 51 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है तथा साक्षात्कार में शामिल हुए हैं जिनमें से 20 लाभार्थियों के आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये तथा गैर वाहन मद में 7 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिया गया जिसमें 1 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत बरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि वह आत्मनिर्भर हो सकें एवं अपनी आजीविका को सही तरह से चला सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, प्रभारी अधिकारी पर्यटन सीमा नौटियाल, लीड बैंक के मैनेजर उषा काला, नाबार्ड के डी.डी.एम धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रबन्धन उद्योग करण सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय राणा सहित आवेदन कर्ता उपस्थित थे।