नई दिल्ली: डिजीटल इंडिया सप्ताह के दौरान डाक विभाग के जम्मू-कश्मीर सर्कल ने कश्मीर क्षेत्र के विभिन्न बड़े डाकघरों में पीएलआई मेले और बचत बैंक मेले आयोजित किए। मेले में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भाग लिया और उन्हें डाक जीवन बीमा तथा बचत बैंक के अधीन अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ग्राहकों ने खाते, विशेषकर हाल में शुरू की गई बचत बैंक योजना ‘’सुकन्या समृद्धि योजना’’ के खाते खोलने में काफी रुचि दिखाई, जो बालिकाओं के लाभ के लिए है। डाक विभाग अब प्रधान डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है और आज विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ग्राहकों ने बड़ी संख्या में खाते खुलवाए। ग्राहकों ने डाकघरों में हाल प्रदान की गई सुविधाओं को लेकर विभाग की सराहना की।
‘’डिजिटल इंडिया सप्ताह’’ के आगामी दिनों में प्रमुख स्कूलों के बच्चे कम्प्यूटरीकृत डाकघरों में जाकर डाकघरों की कार्यप्रणाली तथा वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। डाक विभाग सीबीएस डाकघरों में मौजूदा बचत बैंक खातों, सेविंग सर्टिफिकेटों और पीएलआई पॉलिसियों को आधार नम्बरों और मोबाइल नम्बर से जोड़ेगा।