पटना: पटना में ‘ड्राइवर बैंक’ बनाया जा रहा है। बैंक के जरिए बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने यह अनोखी पहल की है। जो ड्राइवर बनना चाहते हैं, उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। जिला की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरें और ड्राइवर बनें।
राज्य में पहला होगा ड्राइवर बैंक
पटना में ‘ड्राइवर बैंक’ राज्य का पहला बैंक होगा। बैंक बनाने का काम शुरू हो गया है। एप्लिकेशन फॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। शहर में ड्राइवरों की मांग अधिक और आपूर्ति कम है। ऐसे में जिन्हें ड्राइवर की जरूरत होगी बैंक बन जाने के बाद ड्राइवर आसानी से उपलब्ध होंगे।
कैसे बनें ड्राइवर बैंक के सदस्य
पुराने और नए ड्राइवर ऑनलाइन तरीके से जिला की वेबसाइट पर अपने बारे में स्थान, पता, मोबाइल नंबर और एक प्रमाणपत्र की सूचना दर्ज कराएंगे। जिला नियोजन कार्यालय इस कार्य में मदद करेगा। जो ड्राइवर ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं वे नियोजन कार्यालय में जाकर मैनुअली फॉर्म भर सकते हैं। जिला प्रशासन का एक ऑपरेटर वहां उपलब्ध होगा, जो मैनुअली आवेदन करने वाले ड्राइवरों की सूची को वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
नक्सली क्षेत्र के युवकों को मुफ्त में प्रशिक्षण
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला में जो क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं। पालीगंज और मसौढ़ी में विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में जो ग्रामीण युवक ड्राइवर बनना चाहेंगे, उन्हें मुफ्त में वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें ड्राइवर बैंक में उनका नाम दर्ज होगा, ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके। यह काम पीएनबी के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने 50 से 100 युवकों को वाहन चलाने की प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
ड्राइवर बैंक के ड्राइवर होंगे भरोसेमंद
ड्राइवर बैंक से ड्राइवर भरोसेमंद होंगे। प्रशासन ड्राइवरों की जांच स्थानीय थाना से करवाने के बाद ही बैंक में ड्राइवरों का नाम आम जनता के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। ड्राइवरों के लिए सेवा शुल्क तय खुद ड्राइवर और वाहन मालिक ही करेंगे। ड्राइवर बैंक सिर्फ एक मंच होगा, जहां से जरूरतमंद लोग आसानी से ड्राइवर की तलाश कर सकेंगे। एरिया वाइज सर्च करके आप अपने लिए ड्राइवर की तलाश कर सकते हैं।
संजय कुमार अग्रवाल,डीएम, पटना
ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को हुनरमंद बनाने के साथ-साथ नए पुराने ड्राइवरों को रोजगार मिले इसके लिए बैंक बनाया जाएगा। उम्मीद है कि मई महीने में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
5 comments