लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय, राजनैतिक पेंशन, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि व्यापार की रीढ़ की हड्डी है लघु उद्योग। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के स्थापित होने से नवयुवकों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे।
विधि एवं न्याय मंत्री ने यह विचार आज रकाबगंज स्थित आर0के0 पैलेस लघु उद्योग प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का तेजी से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा वन-डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट योजना लागू की है, जिससे पूरे प्रदेश में जिलेवार उद्योग स्थापित हो रहे हैं।
श्री पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में औद्योगीकरण का एक बड़ा माहौल बन रहा है, जिसके कारण केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सकारात्मक सोच एवं प्रभावशाली नीतियों व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है।
लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक श्री अमित गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लघु उद्योग योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये, जिससे नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
श्री विद्या सागर गुप्ता ने विधि एवं न्याय मंत्री से अपील की है कि लघु उद्योगों लखनऊ में लगाने हेतु जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करायें। उन्होंने कहा कि लखनऊ में लघु उद्योगों के स्थापित होने से बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा।
इस कार्यक्रम में श्री सतीश चन्द्र मिश्र, श्री मुकेश सिंह, श्री नरेन्द्र शर्मा, श्रीमती शशि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं व्यापारी उपस्थित रहे।