त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे और अग्रिम मोर्चे पर तैनात इसके कोरोना योद्धा चिकित्सा आवश्यक वस्तुओं की बाधारहित वितरण की सुविधा प्रदान करके कोविड-19 का मुकाबला करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
19 मई, 2021 तक त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे के माध्यम से विभिन्न एयरलाइन्स के जरिए कुल 313 बक्से (9.76 मीट्रिक टन) कोविड-19 टीके का परिवहन किया गया। वहीं ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए, 19 मई, 2021 तक केरल में त्रिवेंद्रम के माध्यम से कुल 300 ऑक्सीजन कंसट्रेटर और 180 ऑक्सीजन सिलेंडरों को भारतीय वायुसेना विमानों जैसे; सी17, एएन 32 से ले जाया गया।
इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा, केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुरूप सभी कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का भी पालन कर रहा है। हवाई अड्डे के कर्मी सभी यात्रियों, हितधारकों, आगंतुकों और कर्मचारियों आदि से लगातार कोविड से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार को अपनाने और भीड़ घटाने के लिए अलग-अलग तय समय की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अनुरोध करते हैं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हवाई अड्डे अपने टर्मिनल पर कई इलेक्ट्रॉनिक और स्थायी डिस्प्ले के माध्यम से निर्देशों को भी दिखा रहे हैं।
सभी हवाई अड्डों से कोशिश की जा रही है कि वो कोविड के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो कर हर संभव सहायता करें। त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे ने सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सहभागिता और सहयोग में एएआई और अन्य हितधारकों के कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है।