16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्द्रीय कृषि मंत्री एफएओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रोम गए

देश-विदेश

नई दिल्‍ली: केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रोम, इटली के लिए रवाना हुए है । इस सम्मेलन एजेंडा है: संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के संविधान में ‘संगठन के सम्‍मेलन का प्रावधान है। जिसमें प्रत्‍येक सदस्‍य राष्‍ट्र व सहायक सदस्‍य का प्रतिनिधित्‍व एक प्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा।‘ यह सम्‍मेलन संगठन का स्‍वायत्‍त अधिशासी निकाय है। वर्तमान में एफएओ में 194 सदस्‍य राष्‍ट्र, एक सदस्‍य संगठन , यूरोपीय संघ व दो सहायक सदस्‍य – द फेरो आइलैण्‍ड और टोकूलाड हैं। कृषि मंत्री 7 -8 जून 2015 को सम्मेलन में भाग लेंगे एवं 9 जून 2015 को दिल्ली वापस होंगे I

सम्‍मेलन का मुख्‍य कार्य नीति निर्धारित करना व संगठन के बजट का अनुमोदन करना और संविधान द्वारा उनको प्रदत्‍त अन्य शक्‍तियों का निर्वहतृ करना है नामत:

(क) राष्‍ट्रीय कार्रवाई के जरिए कार्यान्‍वयन के लिए खाद्य वस्‍तुओं व कृषि से संबंधित मुद्दों की समीक्षा के संबंध में सदस्‍य राष्‍ट्रों व सहायक सदस्‍यों की सिफारिश करना;

(ख) संगठन के उद्देश्‍यों से संबंधित किसी भी मामले के विषय में अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन को सिफारिश करना;

सम्‍मेलन प्‍लीनरी व दो कमीशनों के माध्‍यम से कार्य करता है –

i. कमीशन । – क्षेत्रीय सम्‍मेलनों, तकनीकी समितियों व विश्‍व खाद्य सुरक्षा (सीएफएस) समिति व अन्‍य महत्‍वपूर्ण व नीतिगत मुद्दों पर कार्रवाई करना।

ii. कमीशन ।। – कार्यक्रम व बजटीय मामलों पर कार्रवाई करना।

एफएओ सम्‍मेलन का 39वां सत्र 6 जून, 2015 से शुरू होगा और 13 जून, 2015 तक जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More