देहरादून: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फेमिना अवार्ड द्वारा आयोजित ई.टी. बेस्ट प्लेसेज टू वर्क फॉर विमेन 2021 का पुरस्कार जीता. यह सम्मान भारत के सबसे बड़े मीडिया हाउस – द टाइम्स ग्रुप की एक पहल, ई.टी. एज द्वारा प्रदान किया गया.
यह सम्मान बैंक में महिला कर्मचारियों के लिए सहयोगात्मक माहौल प्रदान करने और कॉर्पोरेट भारत में विविधता और समावेशन के लिए एक नया आयाम स्थापित करने के लिए प्राप्त किया जाता है.
यह पुरस्कार प्रत्येक कर्मचारी की विलक्षणता को उचित महत्व देने एवं टीम के सदस्यों को काम में अपने प्रामाणिक रूप को पेश करने और समावेशी कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के दृष्टिकोण का एक प्रमाण है.
यह सम्मान, 25 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों को, योग्यता के समग्र मानदंडों जैसे, कार्यसमय में लचीलापन, रिमोट वर्किंग, पदानुक्रम के सभी स्तरों पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व के आधार पर चयनित करने के पश्चात दिया जाता है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों में से 28.42 प्रतिशत महिलायें हैं, जो कार्यस्थल पर समावेशन और विविधता के हमारे दृष्टिकोण का साक्ष्य हैं.