केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशभर के मतदाताओं को शुभकामनाएँ दीं हैं। एक ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि “लोकतंत्र में हमारा मत ही देश की समृद्धि व प्रगति की नींव रखता है। ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाशक्ति से संविधान के एक सच्चे प्रहरी के रूप में सजगता के साथ अपने मताधिकार का सदुपयोग करने और सभी को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लेने की अपील करता हूँ”।