21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने दक्षिण दिल्‍ली में ‘वेस्‍ट टू वंडर’ पार्क का उद्धाटन किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अपशिष्ट का निस्तारण ठीक से किया जाना चाहिए, जिसके लिए नगर निगमों को मुख्य भूमिका निभानी होगी। वह आज यहां दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अंतर्गत “वेस्ट टू वंडर” पार्क के उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार प्रकट कर रहे थे।

अपशिष्‍ट निस्तारण के लिए नगर निगमों को सुझाव देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस पार्क ने दूसरों के लिए मिसाल कायम की है, क्योंकि पहली बार ‘ वेस्ट से वेल्‍थ’  बनाने के लिए स्क्रैप का उपयोग किया गया है।उन्होंने कहा कि लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और अपशिष्‍ट निस्तारण करने की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपशिष्‍ट के पुनर्चक्रण की प्रणाली विकसित की जानी चाहिए ताकि उसका पुन: उपयोग किया जा सके।

जिन उत्पादों को पुनर्चक्रण नहीं किया जा सकता, उनका न्यूनतम उपयोग किया जाना चाहिए। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अपशिष्ट का अभिनव तरीके से कैसे उपयोग किया जा सकता है इस बारे में नए विचार विकसित किए जाने चाहिए, जैसा कि एसडीएमसी द्वारा किया गया है। उन्होंने इस प्रयास में शामिल कलाकारों और अधिकारियों के समर्पण की सराहना की, जिन्होंने सिर्फ 6 महीनों में वंडर पार्क का काम पूरा कर दिखाया।

इस अवसर पर, केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां सीआरपीएफ के जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन बन चुका है, जिससे लोगों में स्‍पष्‍ट बदलाव लाया है और इसके परिणामस्वरूप साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा, “हम उचित अपशिष्ट निस्‍तारण और पुनर्चक्रण प्रणाली के बिना स्मार्ट सिटी की कल्पना नहीं की जा सकती।”

गृह मंत्री ने आज इस बात की सराहना की कि आज सभी नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण की 2018 की रैंकिंग में अपने स्‍तर में सुधार लाकर 202 से 32वें स्‍थान पर आने के लिए एसडीएमसी की सराहना की।

      उन्‍होंने सौर पैनल, एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना और 100% ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) लक्ष्य प्राप्त करने जैसे कई पर्यावरण अनुकूल पहलों के लिए एसडीएमसी की प्रशंसा की। उन्होंने अन्य सभी नगर निकायों को सतत विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने का आह्वान किया।

“सेवन वंडर्स पार्क” का मुख्य आकर्षण विभिन्न आकार की लंबी प्रतिकृतियां हैं, जिनमें ताजमहल (20 फुट), गीज़ा का ग्रेट पिरामिड (18 फुट), एफिल टॉवर (60 फुट), पीसा की झुकी हुई मीनार (25 फुट), रियो डी जनेरियो का क्राइस्ट द रिडीमर स्‍टैच्‍यु (25 फुट), रोम की कोलोज़ियम (15 फुट), और न्यूयॉर्क की स्‍टैच्‍यु ऑफ लिबर्टी (30 फुट)।

सात प्रतिकृतियां ऑटोमोबाइल के कलपुर्जों और अन्य धातु अपशिष्ट जैसे पंखे, छड़, लोहे की चादर, नट-बोल्ट, साइकिल और बाइक के पुर्जे, पुरानी सीवर लाइन और 24 नगरपालिका भंडारों में धूल फांक रहे पुराने उपकरणों के अपशिष्‍ट से बनाई गई हैं। सभी में 150 टन स्क्रैप / अपशिष्‍ट का उपयोग किया गया है।

इस अवसर पर, गृह मंत्री ने “वेस्ट टू वंडर” पार्क की स्‍थापना में शामिल कलाकारों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए। दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More