नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर अपने संदेश में
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और लिंग भेदभाव के क्षेत्र में मिली उपलब्धियों का समारोह मनाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की समस्या के प्रति संवेदनशील है और इससे निपटने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत कर रही है। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर एक आपातकालीन उत्तर प्रणाली (एनईआरएस) को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करी है और संबंध में आपातकालीन नम्बर ‘112’ होगा।
गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हम महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज में लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के प्रति सतत रूप से कार्यरत हैं।