नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मानव तस्करी पर 1 सितम्बर, 2015 को दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मानव तस्करी एक सुनियोजित अंतर्राष्ट्रीय अपराध है जिससे निपटने के लिए कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न एजेंसियों के साथ-साथ सुरक्षा और पुनर्सुधार जैसी समन्वित प्रक्रियाओं को अपनाने की आवश्यकता होती है। भारत सरकार का गृह मंत्रालय मानव तस्करी से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन में मजबूती लाने पर प्रमुख रूप से ध्यान दे रहा है। मानव तस्करी को रोकने के लिए राज्य नोडल अधिकारी, विभिन्न जिलों में गठित मानव तस्करी निरोधी इकाइयों के अधिकारी, मंत्रालयों/विभागों, गैर सरकारी संगठनों के हितधारक और मानव तस्करी को रोकने के क्षेत्र में विशेषज्ञ इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा।