नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कल मुंबई में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में केन्द्र शासित क्षेत्र दमन और दीव और दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासकों के अतिरिक्त गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 21 वीं बैठक 29 सितंबर, 2015 को पणजी में हुई थी, जबकि पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 9वीं बैठक 23 मार्च को 2016 को हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली में अंतर-राज्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी।
1 comment