नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नयी दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय का दौरा किया और वहां बल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर गृहमंत्री का सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में रस्मी स्वागत किया गया।
गृहमंत्री ने बाद में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक श्री कुमार राजेश चंद्र की ओर से दिए गए ब्यौरे के आधार पर बल के कामकाज की समीक्षा की। इस मौके पर गृहमंत्री को सशस्त्र बल के संस्थागत ढ़ाचें,बलों की तैनाती, परिचालन उपलब्धियों और अन्य बातों की जानकारी दी गई। उन्हें बल से जुड़ी चिंताओं से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर गृहमंत्रालय और सशस्त्र सीमा बल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।