नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह 4-5 सितंबर, 2016 तक जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
अपने दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत करेगा। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेगा। इस 30 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में 20 राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों सहित अन्य सदस्य शामिल किये गए हैं। प्रतिनिधिमंडल के लिए तैयारी बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया।