नई दिल्लीः केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष गंगवार ने कोविड-19 महामारी के राहत कार्यों के लिए अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा करते हुए श्री गंगवार ने कहा, “कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए हम लोग किसी न किसी तरीके से अपना योगदान दे रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मैंने अपना एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला किया है।”
श्री गंगवार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार, आम लोगों विशेषकर गरीबों व मजदूरों के लिए तेज गति से उचित और समय पर राहत के उपाय कर रही है।