गाजीपुर: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने अंदर के कौशल को विकसित कर रोजगार मांगने की जगह रोजगार देने वाले बने. सिन्हा ने गाजीपुर जिला मुख्यालय के आसमानी चक गांव में एरिक्सन कंपनी के कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें नौकरी मांगने वाले की जगह नौकरी देने वाला बनाने के लिए अलग कौशल विकास मंत्रालय बनाया है.
मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्टार्ट अप, स्टैंड अप और मुद्रा योजना चलाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है और युवाओं का आवाहन है कि
कंपनी के प्रबंध निदेशक मियांजो ने कहा कि सिन्हा के प्रयास से उनकी कंपनी ने गाजीपुर में कौशल विकास केंद्र स्थापित किया. यहां कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर का तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को इस लायक बनाया जाएगा कि वह चाहे तो नौकरी करने की जगह अपना उद्यम चला सकें. (इनपुट – भाषा)