नई दिल्ली: केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पीएसएलवी सी 30 के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है, जिसने दूसरे देशों के छह अन्य कस्टमर उपग्रहों के साथ एस्ट्रोसैट उपग्रह को स्थापित किया है। गोवा के तट से दूर महासागर में अनुसंधान पोत सिंधु साधना के बोर्ड पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस खुशी को देशवासियों के साथ बांटता चाहता हूं क्योंकि हम खगोलीय विज्ञान में भावी अनुसंधान के लिए अग्रसर हैं। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कल शाम मैं गोवा स्थित राष्ट्रीय अंटार्कटिका और महासागर अनुसंधान केंद्र से भारती अनुसंधान स्टेशन अंटार्कटिका के अपने वैज्ञानिकों से बातचीत कर रहा था और आज हमने एक सफल प्रक्षेपण किया है जो खगोलीय विज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि वे इस बात से बहुत खुश हैं कि उनके मंत्रालय के कई संस्थानों जैसे- भारतीय तारा भौतिकी संस्थान, रमन अनुसंधान संस्थान और बेसिक साइंस के लिए एस.एन. बोस राष्ट्रीय मौलिक विज्ञान केंद्र ने आज के सफल प्रक्षेपण में व्यापक योगदान दिया है।