देहरादून: केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, थावर चंद गहलोत ने शुक्रवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति की दो वर्षों की बकाया राशि का मामला उठाया तो केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र ही इस बारे में सकारात्मक कार्यवाही किए जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि समाज कल्याण, प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। घूमंतु जातियों के लिए योजनाएं बनाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि एससी, एसटी छात्रवृत्ति के साथ ही ओबीसी छात्रवृत्ति का बेकलाॅग भी पूरा किया जाना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत को फिर से उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित किया। बताया गया कि जल्द ही देहरादून में कृत्रिम अंग वितरण के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे। यह भी तय किया गया कि समाज कल्याण के अंतर्गत 300-400 क्षमता के हाॅस्टल निर्माण के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजेगी। केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत ने इस पर अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी।
इस अवसर पर कंेद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल, विजय साम्पला, उत्तराखण्ड के समाज कल्याण मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, अपर मुख्य सचिव एस राजू, सहित केंद्र सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।