भारत सरकार में केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री, संचार राज्यमंत्री तथा सूचना तकनीकी राज्यमंत्री श्री संजय शामराव धोत्रे ने आज संसद भवन एनेक्सी के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने वहां पंजीकरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष और निरीक्षण केंद्र का दौरा कर स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की जो भारत के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सावधानीपूर्वक और पूरे दृढ़ संकल्प के साथ चला रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर करीब 30-40 लोगों को रोज़ टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने उन लोगों की सराहना की जो इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि वे वैक्सीन व्यर्थ न हो। उन्होंने बताया कि 18+ और 45+ की आयु वाले लोगों के टीकाकरण की अलग रिपोर्ट बनाई जाती है जिससे वैक्सीन बर्बाद न हो। पूरा ध्यान दिया जाता है कि वैक्सीन के वायल का पूरा उपयोग हो। उन्होंने निरीक्षण केंद्र में टीकाकरण के तुरंत बाद आने वाली शिकायतों के बारे में भी पूछताछ की जहाँ बताया गया कि ऐसी शिकायतें न के बराबर आती हैं।
श्री धोत्रे ने भारत के टीकाकरण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान चला रहे हैं। भारत कम समय में अपना टीका विकसित करने वाला पहला देश बना है। मैं भारत की जनता से आह्वान करता हूँ कि वैक्सीन लगाने में शंका ना करें तथा किसी भी प्रकार की गलत खबर के झांसे में न आएँ और कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे बढ़े। यह आपकी अपनी वैक्सीन है जिसे लगवाकर ही हमारा देश कोरोना-मुक्त होगा।“