9.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP)की 60 वीं स्थापना दिवस परेड की सलामी ली

देश-विदेश

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP)की 60 वीं स्थापना दिवस परेड की सलामी ली।इस अवसर पर ITBP के महानिदेशक समेत बल के वरिष्ठ अधिकारीऔर जवान भी उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में श्री नित्यानंद राय ने कहा किहिमालय की विषम परिस्थितियों में आईटीबीपी जवानों के हौसले और कर्तव्यपरायणता की कोई मिसाल नहीं हैI देश को आपकी वीरता पर गर्व हैI केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री  ने कहा कि देश और दुनिया ने देखा जब वर्ष 2020 में ईस्टर्न लद्दाख मेंभारत और चीन की सीमा पर झड़पें हुईं तो ITBP के जवानों ने कैसे दुश्मनों से दिन-रात लोहा लेकर उनके दांत खट्टे कर दिए I ITBP ने इस ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ के माध्यम से ये साबित कर दिया है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में ITBP अद्वितीय है Iउन्होने कहा कि देश को इस बात का गर्व है कि ITBP के 23 जवानों को इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहादुरी के पुलिस पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की गई जिनमें 20 जवानों को ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ में वीरता के लिए ये पदक प्रदान किए गएI

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा किमाननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षा पर बल दिया गया तथा सुरक्षा बलों को परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी गई जिससे उनका मनोबल बढ़ा Iश्री राय ने कहा कि माननीय गृह मंत्री जी ने सीमा की सुरक्षा में लगे सभी बलों को साजो-सामान से सुस्सज्जित करने पर जोर दिया तथा उनकी जानकारी में जो भी विषय लाये गए उस पर विचार किया गया ताकि सीमा प्रहरी सक्षम हों और किसी भी परिस्थिति में विजय हो I

श्री नित्यानंद राय ने कहा कि ITBPअपनी बहुमुखी योग्‍यता और बहुआयामी कार्यक्षेत्र में कर्तव्य परायणता के लिए जानी जाती है। सीमा चौकसी हो या हिमालय श्रृंखला के सर्वोच्‍च शिखरों पर आरोहण ,एन्‍टी -नक्‍सल आपरेशन हो या फिर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, प्रत्‍येक क्षेत्र में ITBPने देश सेवा की अमिट छाप छोड़ी है।छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में ITBP ने वर्ष 2009 से अब तक कई सफल अभियानकिये हैं I 2018 से अब तक विभिन्न अभियानों में 6 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया, 71 को पकड़ा गया और 187 ने आत्मसमर्पण कर दिया I इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गए I

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सीमा सुरक्षा की चौकसी को तकनीक के माध्यम से सशक्त बनाया है और इसमें अत्याधुनिक और शोध आधारित प्रणालियों को शामिल किया है जिससे सीमा पर होने वाली किसी भी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।इससेसुरक्षा बल सशक्त और सक्षम हुए हैंI अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर जहां जहां गैप्‍स हैं,उनको भरने और उनकी निगरानी हेतु समुचित बंदोबस्‍त करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से लगातार जारी है। ITBPको और सक्षम बनाने के लिए पिछले वर्ष 47 सीमा चौकियों और 12 स्टेजिंग कैंप्स के आधारभूत संरचना के निर्माण को स्वीकृति दी गई थी और इसके लिए Manpower हेतु ITBP की अतिरिक्त वाहिनियों की स्वीकृति के लिए विचार विमर्श अपने आखिरी चरण में है I

श्री राय ने कहा कि ITBPको ‘हिमालय का प्रहरी’ कहा जाता है I बल के जवान हिमालय की सुरक्षा के साथ-साथ वहां के निवासियों के मित्र, अभिभावक और संरक्षक की भूमिका निभाते रहे हैं और हर प्रकार की विपदा में वहां के लोगों के साथ खड़े रहते हैंI ITBP ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में विपरीत परिस्थितियों के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में आगे बढ़कर बहुत तत्परता से देशवासियों की सेवा की है।इस साल उत्‍तराखंड में चमोली के पास सुरंग में फंसे 12 लोगों को ITBP के राहत एवं बचाव दल ने सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाला,साथ ही हिमाचल प्रदेश की आपदाओं में भी राहत और बचाव अभियान संचालित किये हैं जो बहुत प्रशंसनीय है I

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ITBP ने साहस और बड़े उत्‍साह से आगे बढ़कर देशवासियों की सेवा की। दिल्ली में छावला कैंप में आईटीबीपी ने देश का सबसे पहला 1,000 बिस्‍तरों वाला क्‍वारंटीन सेंटर खोला जहां पर विदेशों से वापस आए भारतीयों के साथ-साथ 8 मित्र राष्‍ट्रों के नागरिकों को भी क्‍वारंटीन किया गया। ITBPने नई दिल्‍ली में 10 हजार बिस्‍तरों वाले ‘सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर व अस्‍पतालका संचालन सक्षमतापूर्वक किया। इसी साल जब अगस्त के महीने में अफ़ग़ानिस्तान से भारतीय नागरिक और उनके साथ अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल के नागरिक भारत लाये गए, तब ITBP ने एक बार फिर आगे आकर इन कुल 135 लोगों को क्वारंटाइन करके रखने और इनकी सुविधाओं का ख्याल रखने का प्रशंसनीय कार्य कियाI

श्री नित्यानंद राय ने कहा किकोविड महामारी के बावज़ूद ITBP ने अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और अखिल भारतीय पुलिस खेलों आदि में शानदार प्रदर्शन किया है और 7 स्वर्ण, 6 रजत और 10 कांस्य पदक जीते हैं जिसके लिए मैं आप लोगों को बधाई देता हूँ I साथ ही कोरोना काल में भी ITBP ने साहसिक खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पिछले दो सालों में हिमालय की 6000 मीटर से ऊँची नौ  चोटियों पर सफल पर्वतारोहण अभियान कियाIउन्होने कहा कि हम हमेशा अपने जवानों के कल्याण के लिए विचार करते रहते हैं और मैं आपको यह विश्‍वास दिलाना चाहता हूँ कि हमें आपकी समस्‍याओं और आपके कठिन जीवन का पूरा एहसास है और हम इनके समाधान के लिए हमेशा प्रयत्‍नशील हैं। अग्रिम चौकियों पर पहुँचने से लेकर वहां की कार्य परिस्थितियों,वाहन,भवन,सड़कों,संचार आदि को लेकर गृह मंत्रालय बहुत गंभीर है I

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा किसरकार की कोशिश है कि हमारे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में तनाव प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था हो सकेI‘फिट इंडिया मिशन’ को आत्‍मसात करने के लिए ITBP ने बहुत अनुकरणीय कार्य किए हैं। आईटीबीपी की फॉर्मेशनों द्वारा वर्ष भर फिटनेस मार्च, रन, वॉक आदि आयोजित करवाए जाते रहे हैं जिसके लिए मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ। ITBP द्वारा सीमांत इलाकों की जनता के मन में आत्‍म विश्‍वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए Civic Action एवं Border Area Development Program के अंतर्गत कल्‍याणकारी कार्य किए जा रहे हैं जिनमें चिकित्‍साशिविरों का आयोजन, वेटनरी कैंप, पेय जल की सुविधा, सड़कों की मरम्‍मत, जीवनोपयोगी वस्‍तुओं और स्‍कूल के बच्‍चों के लिए लेखन और पठन सामग्री का वितरण, मुफ्त राशन सामग्री का वितरण आदि प्रमुख हैं। इन कार्यक्रमों से निश्चित ही सीमा क्षेत्र में निवास करने वाली जनता का भरोसा ITBP के प्रति बढ़ा है।

श्री राय ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि ITBP भारत सरकार के विभिन्‍न फ्लैगशिप अभियानों को अपनाते हुए उनके विषय में आम जनता को जागरूक कर रही है। आज़ादी का अमृत महोत्सव,कोविड जन जागरूकता आंदोलन, वैक्‍सीनेशन अभियान, पर्यावरण संरक्षण,वृक्षारोपण और स्वच्छता आदि अभियानोंमें आपकी सक्रिय भागीदारी के लिए मैं महानिदेशक, ITBP व उनकी टीम को आपको बधाई देता हूँ। आप सभी यशस्वी हों और हिमवीरों की शौर्यपूर्ण सेवा परिपाटी को हमेशा अपनी दृढ़ता और कर्मनिष्ठा से आगे बढ़ाएं। ITBP के 60वें स्थापना दिवस पर मैं पुन:आपको एवं आपके परिजनों के सुखद, स्‍वस्‍थ एवं उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करता हूँ।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More