नई दिल्ली: युवा मामले और खेल मंत्रालय युवा विकास और अधिकारिता के लिए विचारों के सृजन हेतु कल नई दिल्ली में एक चिंतन बैठक सत्र का आयोजन कर रहा है। युवा मामले और खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल इस दिन भर चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जो कि बड़े हितधारकों के साथ इस विषय पर आयोजित किया जाने वाला पहला सम्मेलन है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य युवा विकास एवं अधिकारिता के लिए विचारों का सृजन करना तथा उन पर चर्चा करना है, जिससे कि वर्तमान योजनाओं, कार्यक्रमों तथा कदमों में सुधार लाया जा सके। इन विचारों को व्यापक रूप से निम्नलिखित वर्गों में बांटा जा सकता है:
(क) युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत युवा मामले विभाग की वर्तमान योजनाओं, कार्यक्रमों एवं संस्थानों की कुशलता में बेहतरी लाने के लिए विचार एवं सुझाव।
(ख) युवा संगठनों से संबंधित कार्यकलापों में बेहतर समन्वय, संयोजन अर्जित करने के लिए विचार एवं परामर्श।
(ग) युवाओं के विकास एवं अधिकारिता के लिए नए, अन्वेषक विचार एवं परामर्श जिसका कार्यान्वयन युवा मामले विभाग या अन्य मंत्रालयों, विभागों एवं हितधारकों द्वारा किया जा सके।
इस सम्मेलन में सिविल सोसायटी संगठनों, एनजीओ, विशेषज्ञों, युवाओं नेताओं, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एनवाईकेएस, एनएसएस, आरजीएनआईवाईडी जैसे स्वायत्तसाशी संगठनों के प्रतिनिधियों, एनसीसी, भारत एस्काउट्स एवं गाईड्स, हिन्दुस्तान एस्काउट्स एंड गाइड्स, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं इको क्लबों, युवाओं के लिए भारत में काम करने वाले यूएनडीपी, यूएनवी एवं यूएनएफपीए जैसे संयुक्त राष्ट्र संगठन निकायों के प्रतिनिधियों जैसे 100 से ज्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
9 comments