देहरादून: मंगलवार को बीजापुर हाउस में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने सीएम हरीश रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यदि हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा किनारे घाट बनाने में केंद्र सरकार सहयोग करे तो बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।
उत्तराखण्ड को दक्षिण पूर्व एशिया में पर्यटन के एक बड़े आकर्षण केंद्र के तौर उभारा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री श्री शर्मा ने इस पर सहमति देते हुए कहा कि विश्व में आध्यात्मिकता के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के महत्व से सभी परिचित हैं। हरिद्वार व ऋषिकेश को पर्यटन मे ट्वीन सिटी के तौर पर केंद्र सरकार विकसित करेगी। श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही टिहरी झील पर्यटन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम होगा। उन्होंने केदारनाथ व टिहरी के पर्यटन विकास मे भी केंद्रीय स्तर से सहायता दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया।