22.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

23 नवम्बर से केन्द्रीय कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल

उत्तराखंड

देहरादून: देश भर के केन्द्रीय कर्मचारी आगामी 23 नवम्बर, 2015 से अनिश्चिित कालीन हड़ताल पर जायेंगे। यह निर्णय कर्मचारी संगठनों की एक संयुक्त रूप से हुयी बैठक में लिया गया।

यह जानकारी द्वार सभा के माध्यम से इम्पलाईज यूनियन के महामंत्री अशोक शर्मा दी। उन्होंने कहा कि 03 अप्रैल, 2015 को ओल0 इण्डिया डिफेन्स फैडरेशन की वरण गाँव में आयोजित 12 वी0 फैडरल कौन्सील मीटिंग में लिए गये प्रस्ताव सं0 7 के अंतर्गत तमाम रक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों को 28, अप्रैल 2015 को संसद घेरों कार्यक्रम के तहत देहरादून से हजारों कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर आयोजित संसद घेरों रैली में भाग लिया यह रैली नेशनल कौन्सील जे0सी0एम0 में कार्यरत केन्द्रीयों कर्मचारियों के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित की गयी थी। जिसमें रक्षा रेलवे,इनकम टैक्स, पोस्टल डिपार्टमैंट, सर्वैआफ इण्डिया, कस्टम विभागों में कार्यरत 3 लाख कर्मचारियों ने संसद र्माग पर आयोजित रैली में भाग लिया। यह रैली 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित की गयी थी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में रक्षा क्षेत्र से 49ः थ्ण्क्ण्प् को हटाया जाय तथा रक्षा क्षेत्र में निजीकरण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरसिप नहीं की जाय। रेलवे में निजिकरण बन्द किया जाय तथा 100 प्रतिशत को वापस लिया जाय। नये पदों के सृजन पर प्रतिबन्ध को समाप्त किया जाय। नई पेंशन स्कीम को समाप्त करके पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाय। सरकारी कार्यों में आउट-सोर्सिग, ठेकेदारी प्रथा व निजीकरण को रोका जाय तथा प्रशिक्षित ट्रेड अप्रिन्टसों को निर्माणियों में समायोजित किया जाय। अनुकम्पा आधार पर नियुक्ति में 5ः की सीमा को समाप्त करके 100ः किया जाय। डीए को बेसिक पे में मर्ज किया जाय। अन्तिरिम सहायता की घोषणा शीघ्र की जाय। बोनस की सीलिंग हटायी जाय। जे0सी0एम0 का पूर्नगठन करके जे0सी0एम0 की मीटिंग तय समय सीमा के अंतर्गत करायी जाय। उन्होंने बताया की 28 अप्रैल, 2015 को नई दिल्ली में संसद घेरों कार्यक्रम में तय किया गया है कि यदि केन्द्र सरकार हमारी 10 सूत्रीय मांगों पर विचार नही करती है तो 23नवम्बर, 2015 को प्रातः 06 बजे से समस्त केन्द्रीय कर्मचारी अनिश्चिित कालीन हड़ताल पर जायेंगे। सभा में आल इण्डिया डिफ्ेन्स इम्पलाईज फैडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य अनिल उनियाल बताया कि केन्द्र सरकार को जगाने के लिए 18 मई से 22 मई तक विरोध सप्ताह मनाया जायेगा जिसके तहत गेट मीटिंग, धरना प्रदर्शन व ब्लैक बैज पहनकर विरोध व्यक्त किया जायेगा। इम्पलाइज यूनियन के प्रधान एस0वी0 नोटियाल ने कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा निजी कम्पनियों के हस्तक्षेप व 144 निजी कम्पनियों को रक्षा क्षेत्र में लाईसेन्स जारी करने के खिलाफ शीघ्र ही रक्षा समन्वय समिति व उत्तराखण्ड केन्द्रीय कर्मचारी सयुक्त सर्घष की मीटिंग बुलाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जगजागरण अभियान चलाया जायेंगा। सभा में आल इण्डिया डिफ्ेन्स इम्पलाईज फैडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य अनिल उनियाल, यूनियन के प्रधान एस0वी0 नौटियाल, वी0पी0 कोठारी, अशोक शर्मा, बीर सिंह चैहान, नीरज शर्मा, संजीव मवाल, तरुण उपाध्याय, नन्दन सिंह बिष्ट, महेश शर्मा, शिशपाल सिंह रावत, ललित भट्ट, सुनील यादव आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More