देहरादून: बस टिकटिंग के लिये भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन मार्केट प्लेस अभिबस को केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (केएसआरटीसी) से ऑनलाइन बस टिकट रिजर्वेशन सिस्टम प्रोजेक्ट मिला है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के बाद केरल देश का पाँचवा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन है, जिसके साथ अभिबस जुड़ा है।
ऑनलाइन बस टिकट रिजर्वेशन सिस्टम यूजर्स को केएसआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.online.keralartc.com पर बस टिकट रिजर्व करने का विकल्प देता है। ऑनलाइन माध्यम से यूजर्स बस टिकट की बुकिंग और रिजर्वेशन 30 दिन अग्रिम करा सकते हैं। अभिबस केएसआरटीसी के लिये एक अत्यंत यूजर-फ्रैंडली मोबाइल एप भी देगा, ताकि यूजर अपने मोबाइल फोन से टिकट रिजर्व कर सकें।
केएसआरटीसी के साथ जुड़ने और सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिये अनूठा सिस्टम देने के बारे में अभिबस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधाकर रेड्डी चिरा ने कहा, ‘‘अभिबस ने देश में निजी बस मालिकों और राज्यों के आरटीसी के लिये ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बनाने की पहल की है। विगत वर्षों में हमें मिली सफलता और हमारी व्यापकता अभिबस के अपने क्षेत्र की प्रौद्योगिकी में अग्रणी होने का प्रमाण है। केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ जुड़कर अभिबस ने दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है।’’
सबरीमाला में तीर्थयात्रियों को सुविधा
इस सीजन के दौरान भगवान अयप्पा के लाखों भक्त केरल के सबरीमाला जाते हैं! केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ अपनी संलग्नता को विस्तार देते हुए अभिबस ने सबरीमाला के तीर्थयात्रियों के लिये अनूठा टाइम-स्लॉट आधारित बस टिकट रिजर्वेशन सिस्टम दिया है। केएसआरटीसी इस अनूठे सिस्टम से बस टिकट की ऑनलाइन बिक्री करेगा, जिसमें निलक्कल और पंबा के बीच चेन सर्विसेज होंगी और तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी। सबरीमाला टाइम-स्लॉट आधारित टिकट बुकिंग www.sabarimala.keralartc.com पर उपलब्ध है।
केरल सरकार ने यह अनिवार्य किया है कि सबरीमाला के लिये केरल आने वाले सभी वाहनों को निलक्कल पार्किंग एरिया में पार्क किया जाए; और यहाँ से पंबा तक सभी भक्त केरल स्टेट आरटीसी बसों से यात्रा करेंगे। इससे अभिबस को अपने प्लेटफॉर्म से टिकट बेचने का बड़ा अवसर मिलेगा।
अभिबस के विषय में :
वर्ष 2008 में स्थापित अभिबस सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर बस परिवहन उद्योग के लिये संपूर्ण सॉफ्टवेयर और अन्य मूल्यवर्द्धित समाधान प्रदान करने की पहल की है। कंपनी भारत में 300 से अधिक निजी बस मालिकों, 5 राज्य परिवहन निगमों को भी प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करती है। संपूर्ण सॉफ्टवेयर समाधानों में ई-टिकटिंग सिस्टम, फ्लीट मैनेजमेन्ट सॉल्यूशंस, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, लॉजिस्टिक्स मैनेजमेन्ट शामिल हैं, जिसके लिये 24ग7 चालू रहने वाला ग्राहक सेवा केन्द्र सहायता करता है।