देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल व मुख्य प्रधान सचिव राकेश शर्मा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के
राजदूत रिचर्ड वर्मा का बीजापुर अतिथिगृह में स्वागत किया। श्री वर्मा ने उत्तराखण्ड आगमन पर खुशी जताई और कहा कि वह उत्तराखण्ड पहले भी आ चुके हैं। कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने उन्हें उत्तराखण्ड की पर्वत चोटियों का भ्रमण करने का निमऩ्त्रण दिया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में बहुत से राष्ट्रीय उद्यान व जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र हैं साथ ही राज्य का लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है।
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि राज्य काफी तेजी से विकास कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण राज्य में विद्युत उत्पादन की बहुत संभावनाएं हैं। उसके लिए हम छोटे पावर प्लांट्स पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य में इसके विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं।