‘द मेग’ ब्रिटिश एक्टर जेसन स्टेथेम और चीनी एक्ट्रेस ली बिंगबिंग की फिल्म है. फिल्म में बहुत बड़ी और खूंखार शार्क को दिखाया गया है. फिल्म में माना जाता है कि इस शार्क को लाखों सालों से नहीं देखा गया है. रेस्क्यू डाइवर की जिम्मेदारी है कि वो इस शार्क से होने वाले हमले से बचाव करें. फिल्म ‘द मेग’ भारत में 10 अगस्त को रिलीज हो रही है.
1975 में स्टीफन स्पेलबर्ग की फिल्म ‘जॉ’ के बाद से ही बड़ी-बड़ी शार्क वाली फिल्मों का चलन बढ़ा है. ‘द मेग’ प्रीहिस्टोरिक समय के समंदर की गहराइयों में ले जाती है. फिल्म का ट्रेलर देखकर मालूम होता कि फिल्म का बजट काफी बड़ा है और ये फिल्म बढ़िया विजुअल एक्सपीरियंस देगी. देखिए फिल्म का ट्रेलर-
फिल्म की कहानी के बारे में जान लीजिए
फिल्म की कहानी शुरू होती है डीप सी सबमर्सिबल पर शार्क के हमले से. इंटरनेशनल अंडर सी ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम के तहत ये गहरे समुद्र में सबमर्सीबल पर किसी विशालकाय जीव का हमला होता है. माना जाता था कि ये जीव लुप्त हो गया है. लेकिन ये प्रशांत महासागर की गहराई में किसी गर्त में रहता है.
वक्त बीतता जाता है, चीन के जानकार समुद्र विज्ञानी विन्सटन चाओ गहरे समुद्र के रेस्क्यू डाइवर एक्सपर्ट जोनास टेलर को क्रू को सुरक्षित बचाने के लिए नियुक्त करते हैं. चाओ ये काम अपनी बेटी सुयिन (ली बिंगबिंग) की मर्जी के खिलाफ करते हैं. फिर प्रीहिस्टॉरिक समय की 75 फुट लंबी शार्क ‘मेगालोडन’ से आमना-सामना होता है. अब सुयिन और टेलर दोनों की जिम्मेदारी होती कि वो नीचे फंसे हुए लोगों सुरक्षित बचाएं.