लखनऊ: थाना-सोहरामऊ, जनपद-उन्नाव क्षेत्र में घटित सोना लूट की घटना से सम्बन्धित एक और अभियुक्त को गिरफतार करने व उससे घटना में लूटे गये सोना में से 01 कि0ग्रा0 सोना बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हेै।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
दिवाकर पाण्डेय पुत्र वेदप्रकाश पाण्डेय निवासी-285ख/1 एफ मिल रोड, ऐशबाग, लखनऊ
दिनंाकः28-08-2015 को कानपुर-लखनऊ नेशनल हाई-वे पर सिक्वेल लोजिस्टिक प्रा0 लि0 कम्पनी, जो हार्ड वैल्यू ज्वेलरी के ट्रांस्पोर्टेशन का कार्य करती है, के ड्राईवर की हत्या तथा गार्ड को घायल कर ज्वेलरी लूट की सनसनीखेज घटना अज्ञात बदमाशों द्वारा कारित की गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना-सोहरामऊ, जनपद-उन्नाव में मु0अ0सं0-213/15 धारा-396 भादवि ंपजीकृृत हुआ था। इस घटना का अनावरण करते हुए श्री शहाब रशीद खान, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा दिनंाकः 16-09-2015 को 03 अभियुक्तों की गिरफतारी की गयी थी, जिनसे 616.99 ग्राम सोना बरामद किया गया था। तीनो अभियुक्तों को थाना-सोहरामऊ, जनपद-उन्नाव पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया था। जनपद-उन्नाव पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 के सहयोग से अभियुक्तगण की निशांदेही पर 01 किलो 200 ग्राम सोना व उससे सम्बन्धित अन्य सामाग्री बरामद की गयी। इन अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान इस घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आये थे, जिनके सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्
वारा की जा रही थी।
इसी परिप्रेक्ष्य मेें दिनंाकः27-09-2015 को एस0टी0एफ0 टीम अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना में पूर्व में गिरफतार किये गये अभियुक्त मधुकर पाण्डेय नि0 10./4, पी0एन0टी0 काॅलोनी, मालवीय नगर, एशबाग बाजार खाला, लखनऊ का भाई दिवाकर पाण्डेय एक कि0ग्रा0 सोने के बिस्किट को कहीं छिपाने जा रहा है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर अभियुक्त दिवाकर पाण्डेय को दिनांकः 27-09-2015 को गिरफतार किया गया, जिसके पास से 01 कि0ग्रा0 सोने का बिस्किट बरामद हुआ।
गिरफतार अभियुक्त दिवाकर पाण्डेय उपरेाक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उसके पास से बरामद सोने का बिस्किट उसे उसके भाई मधुकर पाण्डेय द्वारा दिया गया था, जिसे वह छिपाने जा रहा था।
गिरफतार अभियुक्त को थाना-सोहरामऊ, जनपद-उन्नाव में दाखिल किया गया है, जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अभियुक्तों के सम्बन्ध में विस्तृृत छानबीन की जा रही है। अब तक इस घटना में 02 किलो 816.99 ग्राम सोने व आभूषण की बरामदगी हो चुकी है, जिनमें 2 किलो 200 ग्राम सोने के बिस्किट व 616.99 ग्राम आभूषण हैं, जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 75 लाख रूपये हैं।