नयी दिल्ली : उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा 29 नवंबर से चार दिसंबर तक थाईलैंड में होने वाली एशिया अंडर 15 और अंडर 17 जूनियर चैम्पियनशिप में 36 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई करेंगी ।
ओडिशा ओपन चैम्पियन उन्नति अंडर 17 महिला एकल में चुनौती पेश करेगी जिसमें जिया रावत और अनमोल खरब भी हैं। वहीं ट्रायल में शीर्ष रही तनवी शर्मा महिलाओं के अंडर 15 वर्ग में इशिता नेगी, सुहासी वर्मा और सम्प्रति पाल के साथ खेलेगी।
भारत की तसनीम मीर और तारा शाह ने 2019 में अंडर 15 महिला एकल में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे। यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहा है । खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के बाद चुना गया था जो पिछले महीने हैदराबाद में हुए थे।